राजस्थान को भारत का सबसे खूब सूरत राज्य माना जाता है यह को कला और संस्कृति कि पूरी दुनिया कायल है यहां के महिलाओं का पहनावा इनकी संस्कृति पर ही होता है ।राजस्थान में कुछ ऐसी जगह भी है जो लोगो को अपने तरफ आकर्षित करती है पूरी दुनिया के कोने कोने से लोग इस राज्य की खूबसूरती को देखने के लिए आते है ।राजस्थान में भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान है रेगिस्तान मे ऊट की सवारी का आंनद लेने के लिए लोग आते है यहां दुनिया की सबसे बड़ी बड़ी इमारतें है जिसकी खूब सुरती कहीं नहीं जा सकती है ।
राजस्थान की खासियत
राजस्थान एक ऐतिहासिक राज है। राजस्थान कि हर एक चीज खास है क्योंकि यहा के लोगो का रहन सहन,बात करने का तरीका ,रहने का तरीका यहा के लोगो को सबसे अलग बनाता है ।राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसने भारत को कला और संस्कृति कि पहचान दी।राजस्थान में लोगो का मुख्य व्यवसाय कृषि है इनका जीवन इस पर ही निर्भर रहता है ।राजस्थान का नृत्य लोक प्रसिद्ध हैं और यहां का खाना भी विश्व प्रसिद्ध है। यहां के लोगो को खाने और खिलाना का बड़ा ही शौक होता है।
राजस्थान का नृत्य
राजस्थान का नृत्य लोक प्रसिद्ध है यहा कई प्रकार के नृत्य किए जाते है जो कोई भी आयु वर्ग के लोगो को आपने तरफ आकर्षित करते है ।यहां के लोगो का लोक नृत्य पूरे संसार में प्रसिद्ध है यहां का कुछ पारम्परिक नृत्य है जो यहां के कुछ कुसल लोग ही कर सकते है जैसे। उदयपुर का घूमर, जैसलमेर का कानबेलिया,पूरे विश्व में सर्वाधिक प्रसिद्ध है ।लोक संगीत राजस्थान कि संस्कृति का महत्वपूर्ण अंग है। कठपुतली नाच,तेजा जी ,तिरा तली राजस्थान की कला का उदाहरण है।
राजस्थान का मुख्य पकवान
- घेवर
- राजस्थानी कचौड़ी प्याज की
- दाल बाटी चूरमा
- गट्टे की सब्जी
- के संगरी
- लाल मास
- मसाला छाछ
- कलाकंद
- चूरमा के लड्डू
- बालूशाही
- बादाम का हलवा
- बूंदी रायता
- मूंग दाल का हलवा
- बाजरे की रोटी
राजस्थान की चित्र कला
राजस्थान कि चित्र कला सबसे पहले अध्ययन आनंद कुमार स्वामी ने 1916 ईसवी में वैज्ञानिक अध्ययनकिया इन्होंने एक किताब लिखी जिसका नाम था राजपूत पेंटिंग इस किताब मे चित्र कला की खासियत को बताया गया है ।राजस्थान की कुछ प्रमुख चित्र कला शैलियां है जो इस प्रकार है ।जैसे
किशनगढ़ चित्र कला शैली
इस चित्र कला शैली के प्रमुख चित्रकार नानकराम, निहालचंद्र, तुलसी दास ,सीताराम,अमीरचंद,नागरीदास,इत्यादि
मेवाड़ की चित्र कला शैली
इस चित्र कला शैली के प्रमुख चित्रकार मनोहर ,हीरानंद ,मेवाड़भैरूराम,जीवराम सहाबुद्दीन इत्यादि।
मारवाड़ चित्र कला शैली
इस चित्र कला के प्रमुख चित्रकार देवदास, शंकरदास ,गोपालदास ,अमरदास, किसनदास,रतना भाटी ,सेफू इत्यादि।
बीकानेर चित्र कला शैली
इस शैली के प्रमुख चंदूलाल,बीकानेर, मुन्नलाल, साहिबुद्दी ,हसन ,कायम इत्यादि।
कोटा चित्र कला शैली
इस शैली के प्रमुख चित्रकार कोटा, लचछिराम ,,लक्ष्मीनारायण ,,रघुनाथ , डालूराम, गोविंदराम इत्यादि।
जयपुर चित्र कला शैली
इस शैली के प्रमुख चित्रकार सालिकराम, गोविंदराम ,साहीबराम ,जयपुर ,त्रिलोक ,हुकमा ,लालचन्द्र , इत्यादि।
अलवर चित्र कला शैली
इस शैली के प्रमुख चित्रकार छोटेलाल, गुलाम दास ,यमुनादास ,बलदेव बक्सादासइत्यादी ।
राजस्थान का पर्यटक स्थल
राजस्थान में अनेक पर्यटक स्थल है जो पूरे विश्व में मशहूर है यहां पर विश्व के कोन कोन से लोग घूमने आते है और ऐसा आंनद लेते है ।
- जयपुर पिंक सिटी के नाम से प्रसिद्ध जयपुर राजस्थान का मुख्य पर्यटक स्थल है यह राजस्थान की राजधानी भी है ।यह शहर अपने शाही महलों, पुरानी इमारतों और संसार होटलों की वज़ह से प्रसिद्ध है यहां की प्रसिद्ध इमारतों मे हवा महल, जंतर मंतर, जल महल, एम्बर फोर्ड ,सिटी पैलेस ,राम बाग पैलेस इत्यादि
- जैसलमेर जैसलमेर में कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है जैसे बदल महल, अमर सागर झील, पटवो की हवेली,, जैन मंदिर ,जैसलमेर का किला,डेजर्ट नेशनल पार्क ,ताजिया का टावर इत्यादि।
- जोधपुरयह राजस्थान का सबसे ज्यादा आकर्षक शहर है इस शहर की स्थापना 1459मे हुई इसको sun siti के नाम से भी जाना जाता है ।यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बड़ा बाग , सलिम सिंह की हवेली,थार हेरिटेज म्यूजियम इत्यादि।
- माउंट आबू माउंट आबू राजस्थान का हिल स्टेशन है।आप सभी जानते है कि राजस्थान में गर्मी ज्यादा पड़ता है लेकिन माउंट आबू एक मात्र ऐसी जगह है जहां का मौसम हमेशा सुहाना होता है ।यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल नक्की झील,दिलवाड़ा का जैन मंदिर, गुरु शिखर इत्यादि ।
- बीकानेर बीकानेर शहर की स्थापना 1488 ईसवी में राव बीकानेर ने कि थी इस सहर को राजपूतों ने बसाया था । बीकानेर शहर अपने स्वादिष्ट मिठाइयों के लिए प्रसिद्ध है यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल लाल गढ़ पैलेस , श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर ,जुना गढ़ का किला,इत्यादी।
- उदयपुर यह के पर्यटक स्थल है यह अपने झिलो के लिए प्रसिद्ध है यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल सिटी पैलेस,लेक पिछोला, लेक पैलेस,सहेलियों की बाड़ी ,और मोती नगरी इत्यादि।
- चित्तौ़गढ़ यह शहर अपने चित्तौड़ गढ़ किले के लिए मशहूर है है इसमें रानी पद्मनी का महल भी है ये एक विशाल किला है जो अपनी खूब सुरती को दर्शाता है ।
- अजमेर यह शहर अपने धार्मिक स्थानों की वज़ह से जाना जाता है यहां पर ब्रह्मा जी का एक मंदिर है जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है ।अजमेर हिन्दू और मुसलमानो दोनों ही धर्मो के लोगो के लिए खास स्थान है यहां पर प्रसिद्ध अजमेर शरीफ दरगाह है ।यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल अधाई दिन का झोपड़ा, आनासागर लेक ,सोनी जी की नसिया इत्यादी।
- पुष्कर पुष्कर एक मात्र ऐसी जगह है जहां पर प्रसिद्ध ब्रह्मा जी का मंदिर है इस लिए इसे धर स्थल भी कहा जाता है । पुष्कर में एक पुष्कर झील है जो कि काफी प्रसिद्ध है।
- सवाई माधोपुर राजस्थान का पहला नेशनल पार्क सवाई माधोपुर मे स्थित है ।इस शहर की स्थापना सवाई माधो सिंह ने किया था रणथंभोर का किला , रणथंभोर राष्ट्रीय उद्यान ,राजस्थान का यह स्थान राजस्थान कि खासियत है।